भगोरिया पर्व व होलिका दहन को लेकर चौकी प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक में दी हिदायतें

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर आगामी त्योहार भगोरिया होली चुल व रंगपंचमी को लेकर बरझर चौकी प्रभारी मकवाना ने शांति समिति की बैठक बरझर पंचायत के बैठक हाल में ली। चौकी प्रभारी आरएस मकवाना व उप सरपंच हिमसिंह बारिया की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक सम्पन हुई । बैठक में चौकी प्रभारी ने बताया कि भगोरिया पर्व होली धुलेंडी व रंग पंचमी पर्व को लेकर आज शांति समिति की बैठक रखी गई है। प्रदेश सहित जिलो में भी तेजी से कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शासन द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है।

वहीं अलीराजपुर जिले के अनेक क्षेत्र में आदिवासी पर्व भगोरिया 22 मार्च से शुरू हो रहा है। उसी के मद्देनजर भगोरिया पर्व, होली, रंग पंचमी का त्यौहार शांतिपूर्ण और शासन की गाइड लाइन अनुसार मानाए व सासन की गाइड लाइन का पालन करें। कोरोना महामारी के चलते शासन के द्वारा जो भी दिसा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करना है। भगोरिया मेले में एक दूसरे से चिपककर न चले दूरी बनाएं रखें व मुंह पर मास्क पहने मेला प्रांगण चूल स्थापन पर दूरी बनाएं की हिदायत दी। वही उप सरपंच हिमसिंह बारिया ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार भगोरिया मेले का आयोजन खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। सन् के आदेश अनुसार भगोरिया मेला की अनुमति 3 बजे तक की दी गई है। वहीं उप सरपंच बारिया ने सभी व्यापारीगण से अपील की कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे व अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहक को से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने की बात कही। बैठक में चौकी प्रभारी आर एस मकवाना, उप-सरपंच हिमसिह बारिया, हेड कांस्टेबल कालूसिंह अलावा,जवान राकेशर्, चन्दूलाल साहू, सोहन लाल साहू, इरशाद खान, उमेश राठौर धन्नालाल प्रजापत, कांति मकवाना, रामकिशोर राठौर, शंकर राठौर हबीब खान, जमा खान, फकीरा भाई प्रजापत, प्रतीक प्रजापत, योगेश साहू, दिलीप निमचया, चुनेसिह, छगन तड़वी, चौकीदार व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.