भगोरिया त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों ने भगोरिया स्थल पहुंचकर जानी व्यवस्थाएं

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आगामी भगोरिया त्योहारों को ध्यान रखते हुए गत दिवस अलीराजपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक का आयोजन कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में 25 फरवरी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक दुबे के द्वारा आंबुआ में भगोरिया स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री दुबे द्वारा भगोरिया में की जाने वाली पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए इसमें सुरक्षा की दृष्टि से वॉच टावर बनाना,कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, दुकानों के आवंटन आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित आम्बुआ थाना प्रभारी श्री विकास कपीस से चर्चा कर मुख्य मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था करना एवम् आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि गत वर्ष भगोरिया के दौरान ही जिले में आईडी विस्फोटक मिला था इस लिहाज से इस वर्ष प्रशासन सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरत रहा है।

इसी क्रम में  दुबे द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों को रोका गया एवम् उन पर चालानी कार्रवाई की गई एवं भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की समझाइश दी गई। ज्ञात हो कि इस वर्ष सबसे पहले 3 मार्च  को जिले के आंबुआ में ही भगोरिया का आयोजन होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.