भगोरिया की तैयारी को लेकर प्रशासन ने ली बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

0

 वालपुर अजय मोदी की रिपोर्ट

विश्व प्रसिद्ध वालपुर भगोरिया हाट जो इस बार  6 मार्च 2020 को होने वाला है को लेकर प्रशासन द्वारा ग्राम वालपुर में व्यापारियों ,ग्रामीणों के संग बैठक ली गई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जिसमें भगोरिया मेले में झूले की जगह ,पार्किंग व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं अन्य कई निर्णय लिए गए। इस बार फडतला फाटे पर झूले लगाने का निर्णय लिया गया ।नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा द्वारा सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों से सुझाव मांगे गए ।सोंडवा टीआई एसएस बघेल भी बैठक में मौजूद रहे। ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया इस बार वीडियो कैमरा द्वारा मेले में विभिन्न स्थलों की निगरानी की जाएगी। ग्राम के सभी इंट्री मार्गो पर लगभग आधा किलोमीटर दूर पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की जावेगी। बाहर से आने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं अतिथियों का हर बार की तरह इस बार भी साफा पहना कर स्वागत किया जाएगा।
गुलाल की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
ग्राम के सरपंच पुत्र जयपाल खरत द्वारा भगोरिये में गुलाल लगाने पर होने वाले विवादों से बचने के लिए गुलाल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव रखा जिसका सभी ग्रामीणों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। सभी व्यापारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा गुलाल केवल नारियल के साथ पूजा हेतु दिया जाएगा। बाहर से आने वाले व्यापारियों द्वारा अगर गुलाल की बिक्री की गई तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ग्राम के व्यापारी, ग्रामीण,सचिव,हल्का पटवारी,पटेल,पंच,आदि उपस्थित हुए।

माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,उच्च अधिकारियों द्वारा दिये निदेश अनुसार कानुन व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जावेगी :- एस. एस. बघेल टी. आई. सोंडवा

प्रसाशन द्वारा सभी तैयारी की जा रही है,मेला स्थल एवं पार्किंग स्थल पर कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाएगी :- कुलभूषण शर्मा नायब तहसीलदार सोंडवा

Leave A Reply

Your email address will not be published.