भगोरिया उत्सव: पेटलावद में आदिवासी लोक संस्कृति के रंग रंगा हर कोई, देखिए वीडियो

May

सलमान शेख, पेटलावद
आदिवासी समाज के तत्वाधान में पेटलावद में हो रहे भगोरिया महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। पहली बार हो रहे इस महोत्सव में हज़ारों की संख्या में नौजवान युवक-युवतियां पारंपरिक रंगीन कपड़ों में सज-संवरकर यहां शिरकत करने पहुंच रहे है। इस दौरान कुछ आदिवासी लोग बांसुरी बजाते दिख रहे हैं और अपने-अपने खेल-तमाशे दिखा रहे हैं। वहीं पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र मांदल और ढोल की थाप पर थिरक रहे है।
पुलिस और प्रशासन ने भी संभाली कमान:
इस दौरान एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली, एसडीओपी बबीता बामनिया, थाना प्रभारी नरेंद्र वाजपेयी, सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस जवान अपनी कमान संभाले हुए है। कोई अप्रीय घटना न घटे इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।

)