भगवान महावीर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर जन्मोत्सव काफी धूमधाम से एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया भगवान महावीर जन्मोत्सव में जैन समाज के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज ब्राह्मण समाज में भी अपनी सहभागिता की दोपहर को नगर में एक विशाल जुलूस निकला जिसमें त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की जय घोष से वातावरण गूंज रहा था मंदिर के प्रांगण में विभिन्न बोलियां लगाई गई एवं भगवान महावीर जन्मोत्सव दोपहर 3:30 बजे मनाया गया मंदिर जी में आकर्षक सजावट एवं सुंदर रचना की गई सर्वाधिक बोली 14 सपना जी में महालक्ष्मी जी की अभय कुमार कालूराम जेन परिवार ने ली जबकि राजेंद्र सूरीश्वरजी गुरु महाराज की आरती शैतानमल समरथमल रमेश महेश मेहता परिवार ने ली में भगवान की आरती एवं गौतम स्वामी जी की आरती मुकेश कुमार पन्नालाल मेहता परिवार ने ली जबकि पट खौलने की मनोज कुमार मेहता परिवार ने ली अन्य बोलियां 14 सपना जी की शांतिलाल जेन चंद्रशेखर जेन ,राजेंद्र भाई जैन ,अनिल मेहता शुभम मेहता रोमिल जेन परिवार ने ली। जन्मोत्सव के बाद 14 सपना जी को लेकर महिला एवं पुरुषों ने सायं काल एक जुलूस निकाला नाचते-गाते भगवान की वंदना की।साथ ही कल्पसूत्र का वचन प्रतिदिन मुकेश मेहता द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.