भगवान महावीर का जन्म वाचन महोत्सव पर हुए धार्मिक आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पर्युषण पर्व के 5वें दिन भगवान महावीर का जन्म वाचन महोत्सव ऋषभनाथ जिनालय केसरियानाथ मंदिर पर धूमधाम से किया गया। जन्मोत्व पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। जन्म के छापे लगाकर उत्सवा मनाया गया। सभी संघ जन ने पालनाजी झुलाए। अवसर पर नया पूरा जैन मंदिर से जो नयापुरा, गणेश मंदिर गली, आजाद चौक होते हुए सरदार पटेल मार्ग स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गईं। युवाओं द्वारा शोभयात्रा में जयकारे लगाये। जन्म पर महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन भी दोनों मंदिरों पर किया गया जिसमें लाभार्र्थियों द्वारा धर्मलाभ लिया गया। अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष एवं संपूर्ण चातुर्मास लाभार्थी कमलेश दायजी, समाज के वरिष्ठ उमेश बी पीचा, यतीश छिपानी, आनंदीलाल पोरवाल, कनकमल भंडारी सहीत बडी संख्या समाजनन उपस्थित रहे। भगवान की आंगी की गई। जिसको तैयार करने में चंचल भंडारी, विक्की छिपानी, नमन चत्तर, उज्जवल लुक्कड, संजय फुल्फक्कड़, अर्पित लुनावत द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.