भक्ति संगीत से स्व. क्षीरसागर को अर्पित की श्रद्धांजलि

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
समाजसेवी और सहकारी समिति बोरझाड़ के सहायक प्रबंधक स्व. प्रवीण क्षीरसागर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रात्रि में आम्बुआ स्थित निवास स्थान पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन रखा गया, जिसमें उपस्थित रिद्धसिद्धि विनायक गणेश सत्संग समिति जोबट के कलाकारों और यहां बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोतागणों ने भक्ति संगीत के द्वारा स्वण्क्षीरसागर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के प्रारंभ में उनके चित्र पर पुष्पांजलि उपस्थित सभी व्यक्तियों ने अर्पित की। उपस्थित कलाकारों का मंगल तिलक लगा कर स्वागत किया गया। ग्राम के वरिष्ठ जगराम विश्वकमा, रामसहाय अहिरवार, सुरेश वाणी, विपिन राठौड़, महेश खंडेलवाल आदि ने स्व. क्षीरसागर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बोलते हुए उन्हें धार्मिक व संगीत के प्रति उनके खास लगाव को दर्शाया। पूर्व सरपंच जुवान सिंह रावतए उप सरपंच विकास माहेश्वरी, ब्रजेश खंडेलवालए ने उनके सादगीपूर्ण व मिलनसारिता को नायाब व्यक्ति के रूप में बताया।संगीत आयोजन के आरम्भ में सुंदरकांड का पाठ किया। उसके बाद उनके पसंदीदा भजनों की शानदार प्रस्तुति में ण्ण्ण्आये तुम्हरे द्वार गणराजा, सांवरिया से मिलने का सत्संग ही बहाना हे गुरु मेरा परब्रम्ह भर दे रे श्याम झोली भर दे, जैसे सुमधुर भजनों और श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर रात भर जमकर झूमे।भक्ति संगीत में श्री रिद्धि सिद्धि विनायक गणेश सत्संग समिति के मदन अंजना, अशोक वाणी, कुलदीप वाणी, सतीश वाणी, मनीष वाणी, जीत अंजना, राहुल, कमलेश जयंतीलाल राठौड़ आदि ने भजनों और वाद्ययंत्रों की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ संगीत कलाकार मदनलाल अंजना का सम्मान किया। कार्यक्रम में नानपुर, खट्टाली, जोबट, बोरझाड़ सहित ग्राम के बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। अंत में आभार परिवार के प्रदीप क्षीरसागर, स्वरूपक्षीर सागर, शरद क्षीरसागर. रोहित क्षीरसागर, शुभम क्षीरसागर ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.