बड़ी धूमधाम से मनाई विरमुकुटमणि दुर्गादास राठौड़ की 383वी जयंती

0

जितेन्द्र वाणी

नानपुरविरमीकूटमणि राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ का 13 अगस्त को राठौड़ समाज ने बड़े धूमधाम और सरकार की गाइडलाईन अनुसार मनाया l राजेश राठौड़ ने बताया कि अलसुबह सभी समाजजन राठौड़ धर्मशाला में एकत्रित होकर गांव के नीलकंठेश्वर शंकर मंदिर, साई मंदिर, मुक्तिधाम और गौशाला प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर जाकर सभी ने मरीजो और उनके परिजनों को फल फ्रूट और बिस्किट आदि का वितरण किया l पूरे दिन के प्रोग्राम में सभी समाजजनों ने नास्ता कर महिला मंडल ने कई खेलकूद और सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया l शाम 6 बजे पुनः सभी धर्मशाला में एकत्रित होकर बच्चों और बहनों ने कई प्रकार के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये l वालीपुर गुरुजी की आरती कर हमारे पूर्व अध्यक्ष सीतारामजी राठौड़ का बिदाई समारोह किया गया जिसमें l वर्तमान अध्यक्ष बंसीलाल (गबु) राठौड़ ने उन्हें तिलक कर शाल भेट की l धनराज राठौड़ फोटोग्राफर ने उन्हें साफा बांधकर स्वागत किया l साथ ही साथ महिला मंडल अध्यक्ष गंगाबाई और समाज की महिलाओं और युवाओ ने उनको श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया l पश्चयात अध्यक्ष महोदय ने सहपत्निक सभी को पुरुस्कृत कर आगे समाज का नाम रोशन करने की बात कही l साथ ही महिला मंडल की सक्रिय कार्यक्रता अनिता राठौड़ को भी धन्यवाद दिया l अंत मे वीर दुर्गादास की आरती कर प्रसादी के रूप में स्वल्पाहार का कार्यक्रम किया गया l समाज सेवी तरुण राठौड़ ने समाज के युवा जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के है युवा – युवतियों और बहनो को रक्तदान करने के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी l पूरे आयोजन का सफल मेनेजमेंट डिंपू राठौड़ और युवा टीम ने बड़े ही जोस से किया l इस आयोजन का सफल संचालन कैलाश राठौड़ ने किया और अंत मे उपाध्यक्ष सुनील राठौड़ ने आभार माना l

Leave A Reply

Your email address will not be published.