बोलेरो वाहन पर न्यायाधीश नेमप्लेट लगाकर कर रहा था अवैध शराब का परिवहन, एक पुलिस गिरफ्त में

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
जिले में अवैध शराब परिवहन को लेकर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने गंभीरता से संज्ञान में में लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जिसके बाद एएसपी बिट्टु सहगल एवं एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। इस टीम में नानपुर थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर के नेतृत्व में सउनि समीनर खान, प्रआर विजय, आर मनोज, आर बलवंत, आर राकेश की टीम द्वारा अपने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके बाद दिनांक 25 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो एमपी 09 डब्ल्यू 0672 में एक व्यक्ति कुक्षी की ओर से अवैध शराब लेकर गुजरात की तरफ जाएगा। मुखबिर की सूचना पर टीम ने योजना बनाकर सफेद रंग की उक्त बोलेरो जीप को पकड़ा तथा जिसमें 20 पेटी माउंट बियर कीमत 48 हजार रुपए होना पाया व तलाशी के दौरान एक न्यायाधीश लिखी नेम प्लेट व जीजे 06 एलके 8269 की नंबर प्लेट भी मिली। बोलेरो जीप के ड्राइवर से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामबिहारी पिता मेघसिंह भदौरिया आयु 52 वर्ष निवासी तपेश्वरी बाग रेडिसन कॉलोनी थाना खजराना होना बताया व शराब के संबंध में किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं बताया, जिस पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 46 के अंतर्गत दंडनीय पाया।

पुलिस ने मौके से सफेद रंग की बोलेरो जीप जिसकी कीमत 10 लाख रुपए व शराब 48 हजार रुपए को जब्त किया व आरोपी रामबिहारी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 36, 46 आबकारी एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। व आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.