बोलासा मे नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खुलने से किसानों में हर्ष

0

 जितेंद्र राठौड़ @ झकनावदा

बोलासा- समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बोलासा में शासन द्वारा नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने से किसानों में हर्ष व्याप्त हैं बोलासा में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पूर्व से चली आ रही है इस क्षेत्र में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होता है पिछले 2 वर्षों से सेमरी जलाशय बांध के निर्माण से पर्याप्त पानी होने के कारण किसानों ने भरपूर मात्रा में गेहूं की फसल बोई हे जिससे गेहूं रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है क्षेत्र के किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी गेहूं तोलने में हो रही थी किसानों को बोलासा, पिठड़ी,आम्बापाड़ा के अन्य किसानों को 10 से 12 किलोमीटर दूर ग्राम झकनावदा जाना पड़ता था 3 से 4 दिनों तक गेहूं तोलने का इंतजार करना पड़ता था ऐसी दशा में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था लेकिन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर से क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के नेतृत्व में जाकर मिला उन्हे इस समस्या से अवगत कराया सांसद ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन से पत्र लिखकर तुरंत समस्या समाधान के लिए लिखा गया और शासन द्वारा बोलासा में नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति दी गई है आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बोलासा में समर्थन मूल्य खरीदी नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र का सांसद प्रतिनिधि राजेश काँसवा एवं भारतीय जनता पार्टी रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया,मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर सेमरोड के द्वारा नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि काँसवा ने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों के हित में जो भी कार्य होंगे माननीय सांसद महोदय के द्वारा तुरंत करवाए जा रहे हैं किसानों की लंबे समय से बोलासा मैं नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी जिस पर सासद द्वारा तत्काल प्रभाव से बोलासा मठमठ एवं उमरकोट तीनों जगह नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खुलवाने के आदेश करवाए गए जिससे किसानों की समस्या का समाधान होगा आगे भी सांसद महोदय द्वारा बोलासा व आसपास के क्षेत्र में सिंचाई हेतु पानी की भी व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में हरित क्रांति आए किसान खुशहाल बने समस्त किसान आर्थिक स्थिति से मजबूत बने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायपुररिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, मंडल उपाध्यक्ष भंवरसिंह जी भीलकोटडा, लालचंद जी पाटीदार पिठडी, अंबाराम जी गोयल, उपसरपंच प्रहलाद पाटीदार,शोभाराम पाटीदार, संजय पाटीदार, राकेश पाटीदार, आसाराम पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार,संस्था प्रबंधक रतनलाल सीर्वी, सुपरवाइजर दिनेश कुमार खतेडिया,केंद्र प्रभारी नन्दकिशोर दय्या,ऑपरेटर हरेंद्रपाल सिंह राठौर एवं समस्त स्टाफ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बोलासा उपस्थित था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.