बोडग़ांव में हुआ 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उदघाटन

0

ssअलीराजपुर लाइव के लिये सोंडवा से योगेन्द्र राठौड की रिपोर्ट-
सोंडवा तहसील मुख्यालय से 1 किमी स्थित बोडगांव में नवीन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उदघाटन अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने किया। 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के भवन का 30 जून 2006 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री प्रकाश सोनकर ने भूमिपूजन किया था। 10 वर्ष के बाद आखिरकार 1 करोड़ 22 लाख रुपए से निर्मित नवीन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उदघाटन हो सका। 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र उदघाटन से सोंडवा व आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को इस अस्पताल से सुविधाएं मिल सकेगी। इस दौरान विधायक नागरसिंह चौहान ने खुले मंच से स्वास्थ कर्मियों को हिदायत दी कि सरकार आपको सारी सुविधा दे रही है। बस आप लोग मरीजों बेहतरीन इलाज दे उनसे अच्छा व्यवहार करे। आपकी सुरक्षा के लिए में एसपी कुमार सौरभ से बात करुंगा और एक पुलिस जवान की तैनाती की मांग की जाएगी। विधायक ने सरकार कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा सोंडवा मे हुए विकास कार्यो के बारे मे बताया तथा सभी से स्वच्छ रहने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तक पहुंच मार्ग अभी कच्चा है जिसे बनाने कि घोषणा सोंडवा जनपद अध्यक्ष कमल पराड ने जनपद निधि से की। इस दौरान सोंडवा जनपद अध्यक्ष कमल पराड, एसडीएम रंजना मुझाल्दा, तहसीलदार, बीएमओ चौहान समेत कई अधिकारी कर्मचारी व सरपंच मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.