बैंडबाजा-ढोल-संगीत से जुड़े लोगों पर गहराया आर्थिक संकट, विधायक को ज्ञापन सौंप की मदद की मांग

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर के बेंड बाजा ओर ढोल व्यवसायियों ने आज विधायक वीरसिंह भूरिया से मुलाकात की ओर उन्हें आवेदन सोपा ओर मदद की मांग की. बैंडबाजा व्यवसायीयो ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से , शादी समारोह आदि स्थगित हो गए ,जिसकी वजह से बैंडबाजा ओर ढोल व्यवसायीयो की आर्थिक स्थिति डगमगा गई वही इस व्यवसाय की वजह से 11 से 12 लोगो को भी रोजगार मिलता था उन लोगो को भी रोजगार नही मिल सका और वह भी आर्थिक रूप से परेशान है ऐसे में अपने परिवार का लालन पालन करने में भी हमे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शादी ब्याह की जो सीजन रहती है वह भी निकल गई और जो ऑर्डर लिए थे वह भी केंसिल हो गए अब हमारे सामने भूखे मरने के हालत उतपन्न हो रहे है
ऐसे में बैंडबाजा ,व ढोल व्यवसायियों ने विधायक वीरसिंह भूरिया से मदद की गुहार लगाई ताकि उन्हें परिवार के पालन पोषण में कोई परेशानी न हो

Leave A Reply

Your email address will not be published.