बैंक ने दिव्यांगों को प्राथमिकता के साथ वितरित की राशि

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
बड़ीखट्टाली में मंगलवार को स्थानीय धार-झाबुआ ग्रामीण बैंक में ग्राहकों भीड़ देखी गई। बैंक में आज नगद का ही लेन-देन हुआ तथा बैंक प्रबंधक सीएस डावर ने बताया कि बैंक में नकद धन राशि के अभाव में नोट बदलने का काम नहीं किया गया। इसके परिणाम स्वरूप अनेक आदिवासी ग्रामीण सुबह से शाम तक बैंक के बाहर लाइन लगाकर बैठकर वापस खाली हाथ अपने घर लौट गए। बैंक प्रबंधक ने बताया कि हमारा प्रयास होगा की आदान प्रदान के लिए प्रतिदिन जैसे ही धन राशि आएगी, नियमित आदान प्रदान की जाएगी। मैनेजर सीएस डावर ने बताया कि कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश अनुसार बैंक प्रति दिन ग्राहकों को नियमित सुविधा प्रदान कर रही है। आज बड़ी संख्या में बैंक पर भीड़ देखी गई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी बैंक में राशि आदान प्रदान करने हेतु बैंक में काफी देर तक दिखाई दिए, सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता जोबट में भी आज बैंक में आदान प्रदान करने हेतु बैंक में दिखाई दिए तथा साथ ही मीडियाकर्मी भी राशि के आदान प्रदान करने हेतु बैंक में दिखाई दिए।
दिव्यांग को प्राथमिकता से राशि वितरित –
img-20161115-wa0003 सायदा पति विजय और राजेश पिता मुकाम दोनों दिव्यांग को प्राथमिकता से बैंक प्रबंधक द्वारा राशि प्रदाय की। तहसीलदार अजमेर सिंह गौड ने बताया कि ग्रामीण सहानुभूतिपूर्वक धैर्य रखें ऐसी कलेक्टर की मंशा है सभी को राशि शीघ्र ही आदान प्रदान की जाएगी, प्रशासन मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर स्वयं कल बाजार में आएंगे एवं ग्रामीण एवं बैंक में पहुंचकर ग्रामीणों से इस समस्या पर चर्चा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.