बेटी की शादी के लिऐ जमा की थी पूंजी, एक फोन काल्स ने सब कुछ लुट लिया

0

अलीराजपुर Live के लिए ” ब्यूरो चीफ ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

कैशलेस भारत बनाने के सपने को ऑनलाइन ठग लगातार चूना लगा रहे है और तो और पढ़े-लिखे लोग भी इन “ऑनलाइन ठगों” का शिकार बन रहे है। ताजा मामला  अलीराजपुर जिले के आजादनगर का है जहां जनपद में पदस्थ इंजीनियर बीएल कटारिया 5 लाख से अधिक की ठगी का शिकार बने है। दरअसल, इंजीनियर कटारिया को 2 फरवरी के दिन एक फोन कॉल्स आई जिसमें सामने वाला शख्स कह रहा था कि वह स्टेट बैंक से बोल रहा है और वे अपना आधार एंव एटीएम पिन-खाता नंबर दे दे। कटारिया का खाता स्टेट बैंक प्रतापगंज की अलीराजपुर शाखा में है। कटारिया ने उन्हें अपनी सारी डिटेल दे दी और मंगलवार शाम बड़ौदा बैंक एटीएम आजाद नगर जब वे अपनी राशि निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से 5 लाख 69 हजार रुपए निकाले जा चुके है और मात्र 85 हजार रुपये बचे है। इससे पहले भी कटारिया ने राशि एटीएम से निकाली परन्तु एटीएम से “स्लीप नहीं” निकली नहीं तो इससे पहले ही कटारिया सतर्क हो जाते। जब आजाद नगर एटीएम से एटीएम स्लीप निकली तो खाते की यह दशा देखकर इंजीनियर कटारिया के होश उड़ गए और उन्होंने सबसे पहले अलीराजपुर पहुंचकर अपना खाता बंद करवाया और कल रात बुधवार को चंद्रशेखर आजाद नगर थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का आवेदन सौंपा। पुलिस आवेदन की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इंजीनियर कटारिया की बेटी की 2 महीने बाद शादी है और शादी के लिए ही उन्होंने यह रकम जमा की थी। अब शादी कैसै होगी वे इस चिंता में डूबे है। उधर अलीराजपुर एसपी कार्तिकेयन के “अलीराजपुर लाइव” को बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। अपने पाठकों को बताते चले कि इंजीनियर कटारिया को मोबाइल नंबर 08051799580 से कॉल आया था। इसलिए आप भी इस नंबर से सतर्क रहे ओर किसी भी नंबर से फोन आए आप अपने खाता-एटीएम के पिन नंबर आदि कभी न बताए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.