बेगडा में आंगनवाड़ी भवनों के अभाव में पोषण आहार लेने बालक बालिकाए बाहर खड़े रहकर पोषण पोषण आहार लेने की मजबूरी, जिम्मेदार अधिकारी उदासीन

0

विजय मालवी, खट्टाली

यहां से 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चमार बेगडा जहां की आबादी लगभग तीन हजार है। इस ग्राम में चार आंगनवाड़ी स्वीकृत है। लेकिन चार में से एक आंगनवाड़ी ग्राम पंचायत के पास बनी हुई है। जहां पर भवन होकर नियमित रूप से लॉकडाउन के पहले आंगनवाड़ी संचालित होती थी तथा बालक बालिकाओं को नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार को पोषण आहार भी मिलता है।

लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है की ग्राम के खाडा फलिया में विगत 10 वर्षों से आगनवाडी का भवन नहीं है

लॉकडाउन के पहले बच्चे बाहर बैठते थे लेकिन पोषण आहार के दौरान प्रत्येक मंगलवार को बच्चो को भवन के अभाव में मजबूरन बाहर खड़े रह कर पोषण आहार ले रहे है। खाडा फलिया में तो अत्यंत दर्दनाक स्थिति है। भवन के अभाव में आंगनवाडिया जब खुलती थी तो जीर्ण शिर्न भवनों में लगती थी जहां कई बार मोहल्ले वासियों ने बताया कि उक्त जीर्ण शिर्ण टप्पर में कई बार सर्प, बिच्छू आदि निकल चुके है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव चंद्रसिंह जमरा एवम् सरपंच शारदा राधुसिह ने बताया की उन्होंने आंगनवाडी भवन के प्रस्ताव पूर्व में ग्राम सभा के माध्यम से जिला कलेक्टर , जिला पंचायत सी ई ओ एवम् क्षेत्रीय विधायक को भी प्रेषित किए है। बड़ा दुर्भाग्य है कि खाडा फलिया में 70-75 बालक बालिक अध्यन करती थी लेकिन महिला एवम् बाल विकास विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। खाडा फलिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना भिंडे ने बताया कि उन्होंने कई बार भवन बनाने हेतु संबंधित विभाग एवम् ग्राम पंचायत का ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। ग्राम चमार बेगडा के चंनवाई फलिया में 65 बालक बालिक लॉकडाउन के पूर्व नियमित रूप से अध्यन रत थी चंदवाई फलिया में आंगनवाडी निजी मकान में लग रही है। जहां पर काफी असुविधा उत्पन्न होती है। पोषण आहार के दौरान मोहहले वासी पोषण बाहर आहार प्राप्त कर रहे थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेस्ती कनेश ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से भवन नहीं है।

इस संबंध में कई बार विभाग का ध्यान आकर्षित किया जबकि पांच इमली फलिया में कार्यकर्ता रंजना भिंडे ने बताया कि पांच इमली फलिया में लगभग 10-12 वर्ष से आंगनवाड़ी का संचालन हो रहा है। लॉकडाउन के बाद आंगनवाडिया बंद है। लेकिन शाशन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार बाटने के निर्देश है। लेकिन पांच इमली फलिए में 10वर्षों से भवन नहीं है। लॉकडाउन के पहले प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में बच्चो को बिठाकर पड़ाया जाता था। पोषण आहार भवन के अभाव में बाहर बाटना पड़ रहा है। जबकि सेंकुआ फलिया में जो आंगनवाडी का भवन है। वह जर्जर अवस्था में है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में ग्राम चमार वेगड़ा में विशेष ग्राम सभा के दौरान जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं तत्कालीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मालवीय को ज्ञापन देकर ग्राम चमार वेगड़ा के अखाड़ा फलियां में तत्काल भवन निर्माण हेतु अनुरोध किया था लेकिन 6 माह से अधिक हो चुके हैं । आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि हमने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया को भी ग्राम चमार वेगड़ा भ्रमण के दौरान खाड़ा फलिया पांच इमली फलिया एवं चनवाई फलिया मैं भवन निर्माण हेतु अवगत कराया था विधायक ने आश्वासन दिया था कि खाडा फलिया में प्राथमिकता के आधार पर भवन निर्माण किया जावेगा लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज तक सुध नहीं ली नहीं जिला अधिकारी द्वारा क्षेत्र का अवलोकन किया जाता है।

ग्राम चमार बेगड़ा के खाड़ा फलिया एवं चनवाई फलिया के ग्रामीणों ने नवागत एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया से अपेक्षा की है। कि वह प्राथमिकता के आधार पर ग्राम चमार बेगड़ा के खाड़ा फलिया व पांच इमली फलिया का शीघ्र ही अवलोकन कर ग्रामीणों को अधिक सुविधाएं प्रदान करवाएंगे साथ ही छोटे छोटे बालक बालिकाओ को बैठने हेतु समुचित रूप से व्यवस्था कराएंगे ग्रामीणों की नवागत एसडीएम से इस संबंध में अनेक अपेक्षाएं हैं।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

में पदस्थापना ग्राम चमार बेगड़ा अगस्त 2019 में हुई थी तबसे मैंने जनपद पंचायत व जिला पंचायत तथा क्षेत्रीय विधायक को पत्र प्रेषित कर ग्राम चमार बेगड में तीन आंगनवाड़ी भवन बनाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तावित किए है।- ग्राम पंचायत के सचिव चंद्रसिंह जमरा

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ग्राम चमार बेगड़ा के खाडा फलियाँ में भवन की महत्वपूर्ण एवं सख़्त आवश्यकता है। क्यूँकि इस भवन में लगभग 70 बालक ओर बालिकाएँ अध्यान रात है। लॉकडाउन के पहले मेने स्वयं आंगनवाड़ी का अवलोकन कर भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव राजस्व विभाग के माध्यम से प्रेषित किया है। साथ ही पाँच इमली एवं चंनवाइ फलियाँ में भी भवनो की सख़्त आवश्यकता है। -पटवारी नितेश अलावा
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत में तो कई बार प्रस्ताव प्रेषित किए है। लेकिन महिला एवं बालविकास विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -सरपंच शारदा राधुसिंह चमार बेगड़ा

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जोबट विधानसभा क्षेत्र में जाह-जाह भवन नहीं है। वहाँ पर शीघ्र ही प्राथमिकता में आधार पर भवन बनाने के प्रस्ताव प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास भोपाल कमिश्नर महिला एवं बाल विकास इंदोर एवं ज़िला कलेक्टर अलिराजपुर को प्रेषित किए है। -सुश्री कलावती भूरिया जोबट विधायक

Leave A Reply

Your email address will not be published.