बुरहानी कुक्षी हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का सिरमौर, जीते 8888 रुपए व शिल्ड

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
बोहरा समाज के धर्म गुरू डॉ. सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की मिलाद पर एवं काईद जैहर, मुस्तफा की याद में बुरहानी क्लब आम्बुआ ने पांच दिवसीय प्लॉस्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट केवल समाज के लोगों के लिए आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में अलीराजपुर, जोबट, चंद्रशेखर आजाद नगर, कुक्षी, दही, धार, नानपुर, आम्बुआ की बोहरा समाज की टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान फाइनल मैच बुरहानी क्लब कुक्षी एवं बुरहानी क्लब आम्बुआ के मध्य छह ओवर का हुआ। टॉस जीतकर बुरहानी क्लब आम्बुआ ने 140 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में बुरहानी क्लब कुक्षी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन बना लिया मैच टाई हो गया। आयोजकों के निर्णय से दोनों टीम के मध्य एक-एक ओवर का सुपर मैच करवाया गया जिसमे कुक्षी की टीम ने एक ओवर में 24 रन बना कर 25 रनों का लक्ष्य दिया। बुरहानी आम्बुआ मात्र 17 रन ही बना पाई। बुरहानी आम्बुआ को 7 रनो से हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह बुरहानी क्लब कुक्षी ने आम्बुआ के सैफिया क्लब मैदान पर फाइनल मैच जीता। विजेता टीम को 8888 रुपए एवं शील्ड और उपविजेता टीम बुरहानी को 4444 रुपए एवं शील्ड दी गई। मैन ऑफ द मैच आम्बुआ के मुस्तफा बोहरा को एवं मैन ऑफ द सीरीज कुक्षी के अब्दुल कादिर को ताहर भाई वजिरी, उप सरपंच विकास माहेश्वरी, बृजेश खंडेलवाल, समाज वाली मुल्ला शब्बीर भाई कुआंवाला एवं मुल्ला हुसैनी भाई, सीएससी आसिफ शेख ने दिया। कार्यक्रम का का संचालन गोविंदा माहेश्वरी ने एवं आभार हुसैनी बोहरा ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आयोजक टीम के साथ दबंग ग्रुप आम्बुआ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.