बीमा के नाम धोखे से हड़पे 23 हजार रुपए, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में आए दिन लोगों के साथ बैंकिंग के नाम पर धोखे हो रहे है। कम पढ़ लिखे लोग और ग्रामीण इन छलावों में आ रहे हैं और नुकसान उठाते हैं। इसी प्रकार की एक घटना नगर की एक महिला के साथ हुई जिसमें उसे बीमा की राशि देने के बहाने 23 हजार 100 रुपए का गबन कर लिया गया। महिला द्वारा पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई धोखा देने वाले का मोबाइल आज भी चालू है और वह महिला को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। घटना के अनुसार पेटलावद के बामनिया रोड निवासी मोना पति उंकार कहार के मोबाइल नंबर पर अंकित विश्वकर्मा नामक युवक का फोन आया था जिसमें अंकित ने खुद को आइडिया कंपनी का कर्मचारी बता कर कंपनी की स्कीम के तहत बीमा पास होने की स्कीम बताई और एसबीआई के खाता क्र. 33958160799 के खाते में टैक्स के पैसे जमा करने को कहा, जिस पर से मोना ने 19 दिसम्बर को 12 हजार 650 रूपए और 20 दिसम्बर को 10 हजार 450 रूपए जमा किए, जिसके बाद बीमा की राशि खाते में कब आएगी तब पूछने पर बताया गया आपके खाते में राशि आ गई है किन्तु आज तक नहीं आई, जिसके बाद प्रार्थी ने कई बार फोन लगाया तो अंकित ने गाली गलौच देना प्रारंभ कर दिया और धमकी देेने लगा की किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। इस संबंध में पुलिस थाना पेटलावद पर भी रिपोर्ट की गई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में पुलिस थाने पर पता किया गया तो अधिकारियों का कहना है आवेदन ले लिया गया और जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.