बीड़ी-सिगरेट-तम्बाकू फेफड़ों के लिए घातक -व्यवहार न्यायाधीश संजीव कटारे

May

हरीश राठौड़, पेटलावद
तंबाकू उत्पादों का उपयोग तत्कालिक रूप से लत शांत कर राहत दे सकता है किंतु इसके दीर्घकालिक परिणाम बहुत घातक है। तंबाकू उत्पादों का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करे। साथ ही इसके दुष्परिणाम इतने घातक है कि परिवार उजड़ते देर नहीं लगती। यह बात विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में पक्षकारों के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में संबोधित करते हुए व्यवहार न्यायाधीश संजीव कटारे ने कही। तंबाकू हो या तंबाकू से बने उत्पाद बीड़ी-सिगरेट आदि इनका उपयोग सीधे व्यक्ति के फेफड़ों पर आघात करता है जिससे फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी होती रहती है व व्यक्ति जानलेवा बीमारी का शिकार हो जाता है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने कहा कि तंबाकू में कई प्रकार के केमिकल शामिल होते है उनमें से निकोटीन, टार और कार्बन मोनो ऑक्साइड ज्यादा हानिकारक होते है। इस कारण हमें तंबाकू उत्पादों से दूर रह कर स्वस्थ्य जीवन का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक एएल व्होरा, अविनाश उपाध्याय, एनके शाह ने भी संबोधित किया। शिविर का संचालन अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष निलेश सिंह ने किया व आभार सचिव बलदेव सिंह ने माना।