बीएसएनएल की लाइने बंद होने से बैंक व ऑनलाइन कार्य बाधित, नागरिक परेशान

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
बीएसएनएल लाइन बंद होने से शासकीय सहित अन्य काम भी बाधित हो रहे है सबसे महत्वपूर्ण नंबर थाने होता है। किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना घटित होती है तब थाने के लैडलाइन नंबर पर कॉल किया जाता हैं। मगर लगातार बीएसएनएल लाइन हमेशा बंद-चालू होती रहती है जिससे शासकीय कार्य के साथ-साथ आम उपभोक्ता भी परेशान है। एलआईसी एजेंट महेश खंडेलवाल ने बताया कि मुझे एलआईसी के सभी काम ऑनलाइन करना पड़ते हैं। मगर बीएसएनएल की लाइन अक्सर बंद रहती है। इसके चलते मुझे ऑनलाइन काम में काफी परेशानी आती है। बैंक भी पूर्णरूपेण ऑनलाइन हो चुकी है। किसानों से लेकर व्यापारी के तक का लेन-देन बैंकों पर ही निर्भर रहता है। मगर बीमार बीएसएनएल की सेवा के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इस बात को लेकर सभी में नाराजगी देखी जा रही है। उपभोक्ताओं ने विभाग से अविलंब ठीक करने की मांग का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.