बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवाएं पिछले 6 महीनों से ठप, जिम्मेदार अधिकारी मौन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर में पिछले 6 महीनों से भारत संचार निगम लिमिटेड की दूरसंचार सेवाएं फेल है। लगता है कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने नानपुर को लावारिस छोड़ दिया है। 6 महीनों से बंद पड़े मोबाइल टावर को चालू करने की किसी ने सुध तक नहीं ली। 

मोबाइल टावर बंद होने की वजह से कई व्यापारी वर्ग एवं स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने अपनी सिम पोर्ट करवा कर अन्य सर्विस में चले गए। सरकार डिजिटल युग की बात करती है लेकिन बीएसएनएल के अधिकारी झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। इसका मतलब यह है कि कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों का ध्यान वनवासियों की इस समस्या की ओर नहीं है

दोनों अधिकारियों के जवाब अलग-अलग

जिला अभियंता झाबुआ सीएस चौहान का कहना है नानपुर मोबाइल टॉवर का हार्डवेयर खराब है जो रिपेयर होने के लिए इंदौर गया हुआ है। आ जायेगा तो सुधार कर दिया जाएगा। आलीराजपुर SDOT गणेश चौहान का कहना है कि  नानपुर मोबाइल टावर का OFC कटा हुआ है जो रिपेयर कर दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जानकारी का मतलब यह है कि किस तरह से या डिजिटल युग के सपनों पर पानी फेर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.