बीएमओ डॉ अमित दलाल ने ग्राम फुट तलाव बड़ी में सूरत से आए 80 मजदूरों का चेकअप कर 4 परिवारों को किया क्वॉरेंटाइन

0

संजय गांधी@बोरी

संपूर्ण भारत में लॉक डाउन की स्थिति के चलते प्रदेश से अन्य राज्यों में गए मजदूरों की निरंतर घर वापसी चालू है ,जिसके कारण अन्य राज्यों के संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है | इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है | झाबुआ अलीराजपुर चैनल के माध्यम से हम बोरी क्षेत्र में जिस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को आगाह कर रहे हैं उस संक्रमण ने अपने आगमन की दस्तक दे दी है | इसी के अंतर्गत बोरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं उदयगढ़ बीएमओ डॉ अमित दलाल द्वारा ग्राम फुट तलाव बड़ी में सूरत से आए 80 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 4 परिवारों को संदेह के दायरे में होने के कारण क्वॉरेंटाइन किया गया |

गांव वालों को समझाइश दी गई है कि इन चारों परिवार के साथ किसी भी तरह का संबंध स्थापित ना किया जाए | पुनः झाबुआ अलीराजपुर चैनल समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि सरकार द्वारा सुझाए गए उपायों के द्वारा इस महामारी से खुद भी बचे एवं दूसरों को भी बचाएं, क्योंकि इस बीमारी से बचने का एकमात्र रास्ता है और वह है हमारी स्वयं की जागरूकता |

Leave A Reply

Your email address will not be published.