बीईओ व स्कूल स्टॉफ एरियर राशि के नाम पर कर रहा अवैध वसूली, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
खंड शिक्षा अधिकारी एवं उनके मातहम स्टॉफ कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों से एरियर राशि निकालने के नाम पर अवैध राशि लेने के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक लिखित शिकायती आवेदन सौपकर मामले की जांच की मांग की है। पटेल ने कलेक्टर को सोपे आवेदन में बताया कि शाउमावि एवं संकुल केंद्र बोरखड़ अंतर्गत कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं कर्मचारियों ने मुझसे शिकायत करते हुवे बताया कि उनकी बकाया एरियर राशि निकाले जाने के नाम पर आलीराजपुर बीईओ नरेंद्र भारद्वाज, लेखापाल एनआर खान, बोरखड़ प्राचार्य नरेंद्र मालवी , बोरखड़ से स्थानांतरित अध्यापक(बीएलओ) महेंद्र राठौड़ ने हजारो रुपये की अवैध रिश्वत राशि हड़प ली है। जिसके चलते शिक्षक कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश नज़र आ रहा है। पटेल ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा इन अधिकारियों और कर्मचारियों को हजारो रुपये की हर माह तन्ख्वाह देती है। फिर भी ये भृष्टचार करने में लगे हुवे है। उक्त कर्मचारियों द्वारा शिक्षा जैसे पवित्र मंदिर को बदनाम कर रहे है। भृष्टचार करने वाले इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह रवैय्या सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध है पटेल ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी लिखित शिकायत पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है। उन्होंने कलेक्टर गुप्ता को सोपे गए आवेदन में शिक्षक कर्मचारियों से अवैध राशि लेने वाले मामले की निष्पक्षता से जाँच कर उक्त अधिकारी-कर्मचारीयो के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाने की मांग की । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.