बिना रॉल्यटी अवैध रूप से भरकर सात ट्रॉलों में ले जाई जा रही रेत को खनिज विभाग के अधिकारियों ने किया जब्त

0

आम्बुआ, बृजेश खण्डेलवाल  

 शासन प्रशासन के सख्त रवैय्ये के चलते अलीराजपुर के कलेक्टर शमी- उद्दीन के निर्देश पर खनिज अधिकारी अशोक कुमार सिंघारे के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग कर रहे ट्रक और ट्रालो पर कार्यवाही कि जा रही है । खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर द्वारा शुक्रवार मध्य रात्रि में दौरे पर खनिजों के परिवहन की आकस्मिक जांच करने पर बिना रायल्टी व ओवर लोडिंग रेत परिवहन करते सात ट्रक-डम्पर पर कार्यवाही की गई।खनि निरीक्षक चैनसिह डामोर ने बताया कि शुक्रवार की रात्री मे हम अपनी टीम के साथ बिना रायल्टी पास के अवैध खनिज परिवहन करने वालो की धरपकड़ करने निकले थे कि हम सात ट्रक व डम्फर मिले सभी रेत भरे थे।जॉच करने पर बिना रायल्टी के होना पाया गया ।सभी के खिलाफ कार्यवाही कर थाने कि अभिरक्षा में खडा करवाया गया है। इसमें डम्पर नम्बर MP09HH5436 चालक सुनील पिता नाहरसिंह भुरिया निवासी टांडा तहसील कुक्षी धार ,MP13DA0657 चालक धर्मेंद्र पिता गोकुलसिंह राजपूत निवासी घोंसला जिला उज्जैन,MP11H1367 चालक जगदीश पिता जालम अलावा निवासी नरवाली टांडा जिला धार,MP11H1567 चालक शेरू निवासी टांडा जिला धार, MP45H0297 चालक भारत पिता मेहताब चौहान निवासी खारकुआ जिला अलीराजपुर, MP09HG5238 लालसिंह जिला धार, MP09HG9755 चालक राजू पिता नानसिंह ठाकुर निवासी इंदौर खनिज रेत के अवैध परिवहन मे संलिप्त पाये गये।सभी के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरणो मे अर्थदण्ड कि कार्रवाई हेतु माननीय कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कि गई है । डामोर ने बताया कि खनिज विभाग एवं शासन के निर्देशो पर इस तरह की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.