बिना राजस्व चुकाए रोड पर मुर्रम बिछाने पर एसडीएम ने जारी किया शोकॉज नोटिस

0

झाबुआ लाइव इम्पेक्ट

 हल्का नंबर 29 के पटवारी की रिपोर्ट
हल्का नंबर 29 के पटवारी की रिपोर्ट
 एसडीएम पेटलावद द्धारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र।
एसडीएम पेटलावद द्धारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र।

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
ग्राम मोहनकोट से जामपाडा सेमलकुंडिया-रंगपुरा होते हुए मोरझरिया तक सड़क का निर्माण पीडब्लयूडी विभाग द्वारा नीमच के ठेकेदार महेश पाटीदार द्वारा करवाया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा बिना राजस्व चुकाए अवैध खनन कर सड़क की साइड पर मुर्रम बिछाया गया था जिससे शासन को भारी हानि हुई है। यहा ठेकेदार ने निर्माण संबधी कोई बोर्ड भी नही लगाया है। झाबुआ लाइव ने दिनांक 17 मई को लिंक के जरिए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद पेटलावद एसडीएम सीएल सोलंकी के निर्देश पर हल्का नंबर 29 के पटवारी ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया तो यहा मुर्रम का भारी मात्रा में अवैध खनन किया जाना पाया। पटवारी की पंचनामा रिपोर्ट 18 मई के आधार पर ठेकेदार महेश पाटीदार द्वारा सर्वे नंबर 924 मोहनकोट एïवं सर्वे नंबर 47,53,55 सेमलकुण्डिया में मुर्रम का अवैध उत्खनन कर करीब 120 डम्पर मुर्रम का अवैध परिवहन किया गया है। हल्का नंबर 29 के पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर पेटलावद एसडीएम ने ठेकेदार महेश पाटीदार को 24 मई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा है जिसमे ठेकेदार को मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 247 के तहत 10 लाख 80 हजार रुपए अर्थदंड से आरोपित किया जाने का नोटिस जारी किया गया। इस संबंध में ठेकेदार को अपना जवाब 30 मई को मय दास्तावेज सहित एसडीएम को प्रस्तुत करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.