आलीराजपुर। हम सबको मिलकर विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों को गति देनी होगी, जिससे हर गांव-गांव और फलियों में सड़क, बिजली और पानी की सुविधाएं ग्रामीणों के लिए सहज और सुलभ हो सके । मेरे विधानसभा क्षैत्र मे ग्रामिणो के लिए बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सहित ग्रामो का चाहुमूँखी विकास हो इसके लिए मे प्रयासरत हु। विधानसभा क्षैत्र के विकास के लिए जिला स्तर से लेकर भोपाल तक लडाई लडने को तैयार हु। उक्त बाते क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधायक निधी से विधानसभा क्षैत्र के ग्राम रिछवी, आगलगोटा, कदवालिया एवं बोकड़िया मे विधुतिकरण कार्यों के दौरान कार्यक्रम मे कहे।
