अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
जिले में बिजली विभाग द्वारा अवैध बिजली व छापामार कार्रवाई के बाद अब बिजली वसूली को लेकर जिला अधिकारी के साथ क्षेत्रीय कनिष्ठ यंत्री गांवों-फलियों में बिजली उपभोक्ताओं को गुलाब के फूल भेंटकर बिजली बिल राशि की वसूली कर रहे हैं। बकाया बिजली बिल उपभोक्ता को फूल भेंट-
विद्युत मंडल जिला अधिकारी एलार अहिरवाल ने गांव-फलियों में जाकर बिजली बिजली वसूली का एक नया तरीका निकाला है जो बिजली उपभोक्ताओं को गुलाब का फूल देकर बिजली की राशि जमा करवा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल है वे आगे आकर बिजली बिल की राशि जमा करवा रहे हैं। आजादनगर-रिंगोल में समझाइश के बाद बिल किए जमा-
चंद्रशेखरआजाद नगर के रिंगोल गांव में बिजली का बिल नहीं भरने के चलते बिजली गांव की काट दी गई थी ऐसे में जिला अधिकारी एलआर अहिरवाल को मामला संज्ञान में आया तो वह अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत रिगोल पहुंच गये और संरपच के माध्यम से सभी ग्रामवासियों को इक_ा कर अहिरवाल ने समझाइश दी कि जो बिजली चोरी कर रहा है उसकी सूचना हमें दे उसके चोरी करने के साथ आप लोग चोरी करना न करने की सीख दी। साथ ही आप अपना बिल जमा करे बल्कि यह ना देखे की मेरे पास वाले ने बिजली बिल भरा या नहीं जिससे गांव वालों को बात समझ मे आने के बाद अहिरवाल ने गुलाब के फूल भेंट कर चन्द घंटों मे हजारों रुपए की वसूली कर ली और गांव की बिजली भी चालू करवा दी। बिजली बिल के लिए माह में एक बार लगे कैंप-
जिला अधिकारी द्वारा गांव-गांव जाकर समझाइश देकर बिजली बिल भरवाने कि एक अच्छी पहल है परन्तु ग्रामीणों का मीडिया से कहना है कि किसान होने के चलते खेती में काम अधिक रहता है ऐसे में समय के अभाव में भी बिल नहीं भर पाते । ऐसे में पांच ग्राम पंचायतों के बीच एक जगह तय कर बिल राशि का माह में एक बार वसूली कैंप लगा दिया जाए तो हमे भी भरने मे आसानी होगी और वसूली होने के चलते गांव की पूरी लाइट बिजली विभाग द्वारा काटने से भी बच सकेगे । गांव-शहरों में होगी छापामार होगी-
जिला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जहां जहां बचे गांव शहर है वहां पर बिजली वसूली के बाद छापामार कार्रवाई भी की जाएगी यदि बिजली चोरी की खपत से ज्यादा अधिक पाई जाती है तो एफआईआई भी थाने में दर्ज की जाएगी। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल अधिक है और वह नही भर पा रहे हैं। ऐसे में उनके कीमती घरेलू सामान को जब्त कर नीलाम भी किया जा सकता है, इससे पहले अपना बिल भल भरने की सलाह उपभोक्ताओं को दी।