बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी उतरे हङताल पर, विभाग के निजीकरण के विरोध में काम किया बंद

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा
झकनावदा _सयुक्त मोर्चा बिजली संगठन के आह्वान पर झकनावदा मे बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आज सरकार द्रारा विघुत विभाग के निजीकरण करने के विरोध और बह्ययस्त्तोत(आउटसोर्सिग) कर्मचारीयो का कंपनी मे सवलियन को लेकर आज विघुत विभाग के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिन की हङताल करते हुवे विभाग के समस्त काम आज ठप रहेगा।
विभाग से जुङे काम होगे प्रभावित 
कर्मचारियों द्रारा हङताल पर उतर जाने से आम लोगो को परेशानी का सामना करना पङ सकता हे आवटसोर्स कर्मचारी गोपाल लछेटा ने बताया की हास्पीटल को छोङकर कही पर भी लाईन फाल्ङ होती है या बद होती है तो भी आज कोई काम नही करेगे और आज बिजली बिल भी नही भरे जायगा! सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर आरोप लगाया की जिस तरह निजीकरण करने से कर्मचारी एवं आमजन पर इसका खासा असर पडेगा सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो 13अगस्त से सभी कामो का बहिष्कार करेगे इस अवसर पर कनिष्ट यंत्री हेमंत बामनिया बलराम पाटीदार दामोदर पङियार राहुल लछेटा शांतिलाल मारू प्रकाश हरवाल भगवान रामाजी हीरालाल संजय मानसिह जीवन वैरागी जीवन मेघवाल नानुराम राठोर लालसिह हिरालाल राठोर लखन लछेटा शभु ङामर सहित बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.