बिजली विभाग की लापरवाही, खुली डीपी से उतरा करंट तीन पशुओं ने गंवाई जान
अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
इसे चंदशेखर आजाद नगर विद्युत मंडल की लापरवाही कहे या मूक पशुओं की बेबसी कहे दो दिनों में अभी तक बिजली के इस खंबे व डीपी से तीन बकरियां करंट के चलते अपनी जान गंवा चुकी है और डीपी से करंट लगातार जमीन पर उतर रहा है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही पशुओं की जिंदगियां लीले जा रही है। मामला आजाद नगर के सोनी मोहल्ले में कल सुबह बिजली के खम्बे में से करंट उतरने के चलते दो बकरियों ने दम तोड़ दिया था व कल शाम 4 बजे तक मृतक बकरियां डीपी के पास पड़ी रही। और आज सबेरे ग्राम बरझर कस्बे के बडग़ाव रोड़ पर लगी डीपी से करंट उतरने के चलते मुहम्मद खान की बकरी ने दम तोड़ दिया। मुहम्मद खान ने बताया कि डीपी के आस पास तार फैंसिंग होनी चाहिए यदि तार लगे होते तो आज मेरी सात हजार की बकरी नहीं मरती। मेरी बकरी विद्युत मंडल की लापरवाही से मरी है। मुहम्मद खान कहते हैं कि यदि बिजली पोल निजी कार्य के चलते गिर जाता है तो बिजली विभाग भारी पैनल्टी के साथ वसूल लेते हैं और आज मेरी बकरी बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से मारी गई है, वह नुकसान कौन देगा?
डीपी बनी खतरनाक
