आलीराजपुर । जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन संस्था ने चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लॉक के रोली गांव में बाल विवाह के गंभीर दुष्परिणामों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के सदस्य भावेश सोलंकी ने बताया कि बाल विवाह से स्वास्थ्य समस्याएं, शिक्षा की कमी, गरीबी और हिंसा का खतरा बढ़ जाता है।
सोलंकी ने जोर दिया कि बाल विवाह लड़कियों को स्कूल छोड़ने पर मजबूर करता है, जिससे उनके शिक्षा और कौशल विकास के अवसर सीमित हो जाते हैं। शिक्षा की कमी के कारण वे आर्थिक रूप से अपने पति पर निर्भर हो जाती हैं, जिससे गरीबी का दुष्चक्र चलता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल विवाह से गुजरने वाली लड़कियों को घरेलू हिंसा और शोषण का अधिक खतरा होता है।
