बाल मेला में छात्रों ने आकर्षक व्यंजन बनाकर लगाए स्टॉल

0
छात्रों ने भी लगाये बाल मेले में व्यंजनों के स्टॉल
छात्रों ने भी लगाये बाल मेले में व्यंजनों के स्टॉल

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एव पंडित जवाहर लाल नेहरू व स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पर माल्यार्पण कर किया। सर्वप्रथम संस्था के 6 ग्रुप के छात्रों ने विभिन्न व्यंजन स्टॉल लगाए संस्था एवं स्टाफ के छात्रों एवं शिक्षकों ने विभिन्न व्यंजनों को खरीदकर लुत्फ लिया। इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के पश्चात मंच कार्यक्रम में गीत भाषण कविता का आयोजन किया गया है, जिसमें कई छात्रों ने अपने विचार गीत एवं भाषण कविता के माध्यम से व्यक्त किए।
संस्था के कई शिक्षकों ने जवाहरलाल-
नेहरू एवं इंदिरा गांधी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए एवं गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण प्रभारी प्राचार्य एवं मुख्य परामर्शदाता कुंवरसिंह धार्वे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद संस्था के सभी छात्रों-छात्राओं को कक्षा 1 से 12 वी तक को स्वल्पहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र चमका, विजय वर्मा, दौलत चौहान, हेमंत सोनीए प्रदीप पवारए मनोज लड्ढाए श्रीमती मीता मंडल, भूपेंद्र झा, मफत परवाल, राजेश सस्तिया, कुमारी विनीता राठौर, कुमारी सुनीता जमरा, गंभीरसिंह भिंडे, श्रीमती दयावंती भट्ट, इंदर सिंह साल्वी, जगदीश परवाल आदि संस्था के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.