बाल फिल्म महोत्सव तेलंगाना के लिए खुशी का चयन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली विजय मालवी की रिपोर्ट-
कुमारी खुशी का फिल्म महोत्सव सत्र 2016 17 हेतु चयन हुआ है। उसका यह चयन राज्यस्तरीय कहानी प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में हुआ है। खुशी अलीराजपुर जिले से प्रदेश का नेतृत्व करेगी। इसके अलावा खरगोनए उज्जैनए सीहोरए जबलपुर के एक-एक प्रतियोगी भी बाल फिल्म महोत्सव में सहभागी बनेंगे। उक्त प्रतियोगी बाल चित्र समिति भारत के तत्वाधान में आयोजित बाल फिल्म फेस्टिवल हैदराबाद (तेलंगाना) में दिनांक 8 से 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कुमारी खुशी का कहानी के क्षेत्र में यह लंबा सफर बड़ा रोचक रहा है। उसने यह सफर सर्वप्रथम अपनी संस्था कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली से प्रारंभ किया। इसके बाद विकास खंड स्तर पर जोबट में लगभग 40 प्रतियोगी को मात देते हुएए जिला स्तर पर पहुंची। वहां पर भी उसने 6 विकासखंडो के लगभग 38 बच्चों में अपनी कहानी की रोचक प्रस्तुति देते हुए। अलीराजपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसमें अलीराजपुर जिले में प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर विगत दिनों आयोजित मिल वाचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुति देते हुए खूब दाद बटोरी और प्रदेश के प्रथम 5 गौरवान्वित बच्चों में चौथा स्थान प्राप्त किया। उसे जिला स्तर पर अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंगए जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वही विगत दिनों मिल वाचे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में उसे राज्य स्तर पर मुख्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अब वह 6 नवंबर 2017 को बाल फिल्म महोत्सव हैदराबाद (तेलंगाना) मेंं सहभागिता करने जाएगी। खुशी की इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ग्राम खट्टाली के गणमान्य नागरिकों,पत्रकार संघ खट्टाली, जागरूक युवा मंच खट्टाली, खंड शिक्षा अधिकारी, कन्या माध्यमिक विद्यालय स्टाफ, गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट आदि सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वही वर्ष 2017-18 के लिए भी विगत दिनों आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की छात्राओं को बाजी मारी खुशी संजय हाड़ा ने प्रथम व इसी संस्था की आफरीन नासिर खान ने ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। ये छात्राए 8 अक्टूम्बर को मुंशी प्रेमचंद जयंती पर जिले में अपनी प्रस्तुति देगी। छात्राओं की इस उपलब्धि पर जो बीईओ, संस्था प्रमुख प्रमोद शर्मा,भूरालाल वाणी, संजय परवाल, मेहताब सिंह चौहान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उक्त जानकारी सहायक जिला समन्वयक अविनाश वाघेला ने दी।.