बाल कुपोषण कार्यशाला मे डॉक्टर ने ग्रामीणों को बच्चों में कुपोषण से बचाव के सिखाये उपाय

0

अजय मोदी @ वालपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग के वालपुर सेक्टर के बाजार फलिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर सेक्टर के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों में कुपोषण निदान एवं कुपोषण से कैसे बचा जाए विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी राकेश मेश्राम द्वारा बताया गया कि किस तरह गर्भावस्था से लेकर बालक के जन्म तक किस तरह का खानपान अपनाकर कुपोषण को दूर किया जाए । किस तरह अपनी एवं अपने शिशु की साफ सफाई कर होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जाए , हरी पत्तेदार साग सब्जी दूध अंडा आदि पोस्टिक चीजों का सेवन कर कुपोषण को दूर किया जाए। जयपाल खरत द्वारा भी आदिवासी भाषा में संबोधन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में माताओं को पोस्टिक पदार्थों का सेवन करने विशेष कर सुरजने की फली जो कि बहुत ही सरलता से ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाती है का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी । महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अनिता जाधव द्वारा भी सभी को संबोधित कर कुपोषण को दूर करने के अनेक उपाय बताए । डॉक्टर मेश्राम द्वारा बताया गया कि उनके स्वास्थ्य केंद्र पर कुपोषित बच्चों को मालिश के लिए तेल, सुपुस्टियोग एवं टॉनिक प्रदान किए जाएगा । कार्यक्रम में संपूर्ण सेक्टर से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम पश्चात बच्चों को बिस्किट दूध एवं स्वल्पाहार कराया। कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ कालूराम राठौड़ ,धर्मेंद्र राठौड़, अजय मोदी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

 

)

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.