गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
स्कूल चलें हम अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक चरण पर कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस पिछड़े जिले में बालिका शिक्षा पर कार्य करना एक बड़ी चुनौती है। इसे सरकारी एवम गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठन मिलकर ही श्रेष्ठ प्रकार से कर सकेंगे। उपरोक्त विचार बीईओ एवम बीआरसी शरद क्षीरसागर ने अशासकीय संगठन एजुकेट गल्र्स द्वारा आयोजित मीटिंग में व्यक्त किए। गौरतलब है कि स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत जिले का समस्त शैक्षिक अमला घर-घर जाकर सर्वे करने और बच्चों को स्कूल से जोडऩे का कार्य कर रहा है। इस कार्य मे जुटे अन्य एनजीओ एवं गैर सरकारी संगठनों की मदद लेने के उद्देश्य से उपरोक्त बैठक का आयोजन रखा गया था।
बैठक में एजुकेट गल्र्स के ब्लॉक ऑफिसर विशाल गुर्जर ने अपने संगठन के आधारभूत उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। जनशिक्षक धर्मेंद्र अवासिया ने ग्रामीण क्षेत्र में वीईआर सर्वे के कार्य की जानकारी दी। क्षेत्र समन्वयक चंद्रकांत तोमर एवं दिलीप मंडलोई ने बालिका शिक्षा पर कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयों एवं अनुभवों पर चर्चा की। आगामी समय में क्षेत्र में एजुकेट गल्र्स एव शासकीय अमले के संयुक्त सहयोग से बालिका शिक्षा पर कार्य करने की योजना बनाई गई। जिसके लिए एजुकेट गल्र्स के क्षेत्र अधिकारियों के साथ जनशिक्षकों व अधीक्षकों की बैठक एवं संयुक्त प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया।