बालिका पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में रहे अव्वल : एसडीएम पराग जैन

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर का वार्षिक उत्सव का समापन पुष्कर वितरण साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम पराग जैन के स्वागत भाषण हेतु प्राचार्य देवहरे ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की उपलब्धियों का बखान किया मंचासीन अतिथि प्रेम रतन मारु पूर्व प्राचार्य ने भी बालिका शिक्षा का महत्व बताया।राष्ट्रीय कवि निशार पठान रंभापुरी ने कविता देश में भी छाने लगी बेटियां परीक्षा में अव्वल आने लगी बेटियां कविता सहित अभिव्यक्ति साहित्य संस्था की ओर से 12वी बोर्ड में हर संकाय में प्रथम आने वाली छात्राओं को ₹501 देने व व 10वीं एवं 12वीं में हिंदी में 75% अधिक अंक वाले वाले को ट्राफी में ले अभिनंदन पत्र पुरस्कार देने की घोषणा की अन्य अतिथियों में पूर्व व्याख्या के एल सांखला, पत्रकार फारूक शेरानी, भूपेन्द्र बरमण्डलिया , मंचासीन थे । आयोजन को सफल बनाने में परामर्शदाता फिरोज खान, प्रधानाध्यापक पहला जोशी ,शिक्षिका शांति डामोर, हरवाल,अंतरा रावत ,दक्षा खतेडिया, शिक्षक नारायण गारी, विनोद पाल,दिलीप ठाकुर, अमर सिंह नायक,मावी सर,शिक्षाका पतोष मेडम,वसुनिया सहित विधालय अध्यक्ष अंजलि मचार, माहिम गढ़वाली, पायल बामनिया, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.