बालिका के साथ दुष्कर्म व निर्मम हत्या के बाद परिजनों को घोषणा के बाद नहीं मिली नौकरी व आर्थिक सहायता, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ
झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र का है जहां पर हर 8 से 10 महीने के पूर्व गुजरात में एक बालिका के साथ दुष्कर्म करके निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण में बड़ा तूल पकड़ा था एवं प्रशासन की ओर से जिलाधीश रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने परिजनों के घर पहुंच कर उन्हें चपरासी या सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने एवं आवास उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इस घटना को हुए लगभग 8 से 10 माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस प्रकार का कोई भी उन्हें सहयोग नहीं मिला है इस पूरे प्रकरण को लेकर वर्तमान कलेक्टर सोमेश मिश्रा को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की प्रदेश इकाई की प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा मेडा ने पीडि़त परिजनों के साथ झाबुआ कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए शीघ्र ही पीडि़त परिवार को किए गए वादे के मुताबिक उन्हें शस्त्र लाइसेंस देकर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें पक्का मकान देने की मांग की है जिससे की पीडि़त परिवार को जीवन यापन करने में सहयोग मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.