बालक प्राथमिक स्कूल में आयोजित हुआ 68वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

0

e95झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालक प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अध्यापक विशनसिंह चंद्रावत, मुख्य अतिथि नंदलाल चौधरी, विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पटवारी लक्ष्मीनारायाण पाटीदार, रिटायर शिक्षक बद्रीदास वैष्णव, पाटीदार समाज के अध्यक्ष रमेश पाटीदार एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ केएस कटारा मौजूद रहे। रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठौर भी मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के स्वागत के बाद की गई। कार्यक्रम के संचालन के लिए सरपंच सुखराम मेड़ा ने अध्यापक हेमेंद्र शुक्ला से आग्रह किया। इसके बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत और भाषणों की प्रस्तुति दी, ‘पांच सौ-हजार ऊपर रोक लगा दी रे मोदी जी रोक लगा दी रे वाह रे मारा मोदीजी काई रेल चला दी रे’ गीत को खूब तालियां मिली। ‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा’ रोहित सुखराम मेडा का यह भाषण सर्वाधिक जोशीला और प्रिय रहा, ‘हम देश के माली है देश सजा देंगे मां तेरे चरणों में शीश झुका देंगे’ नन्ही बालिका मोनिका राठौड़ का ये गीत सबको भावुक कर गया।
सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्रा को युवा पत्रकार 15 अगस्त को भेंट करेंगे पुरस्कार-
रायपुरिया में युवा पत्रकार ने मंच से घोषणा की की जो छात्र कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, उन छात्रों को 3001 रुपए का नकद और यदि छात्रा सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करती है तो उसे 5001 रुपए का पुरस्कार पत्रकार लवेश स्वर्णकार की ओर से 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र को 3001 रुपए यदि छात्रा सर्वाधिक अंक लाती है तो 5001 एक रुपए का नकद पुरस्कार पत्रकार गोमतीलाल पाटीदार की ओर से 15 अगस्त कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। संचालन अध्यापक हेमंत शुक्ला ने किया। कायक्रम में आकर्षक प्रस्तुति देने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को ग्राम पंचायत की ओर से मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रायपुरिया के पंचगण, पत्रकार लवेश स्वर्णकार, देवीसिंह भूरिया गणमान्य नागरिक रमणलाल कोटडिया, प्रकाश कोटडिया, रतनलाल पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार, मोनू कुशवाह रमेश पाटीदार, सुनील भंडारी, सुंदरलाल पाटीदार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.