बालक प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की हुई शुरुआत

0

पिटोल। 15 अगस्त को हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस को स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संदेश देश भर को दिया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी स्वदेशी, स्वालंबन को जीवन में अंगीकार करके आत्मनिर्भर समाज और राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध बने।

आज यही स्वंतत्रता का अमृत महोत्सव शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय पिटोल पर मनाया गया। अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी एवं उनके परिवार का सम्मान करना होता है तो पिटोल के गांधी कहे जाने वाले स्व पूनम चंद्र नागर (नागर सर) जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने गांव एवं आसपास के अंचलों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए लगा दिया। आज उनके सम्मान में उनके सुपुत्र सेवा निवृत्त शिक्षक बालकृष्ण नागर का विद्यालय परिवार द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । कार्यक्रम में बच्चों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिटोल सरपंच पति मकन सिंह गुड़िया, मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य आर. सी. मालवीय, पूर्व सरपंच काना गुंडिया एवं बालकृष्ण नागर ने संबोधित किया। अमृत महोत्सव में पिटोल उपसरपंच किशन नागर, जगदीश बड़दवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र नायक, प्रतीक शाह, दीपेश नागर, मोइज अली बोहरा, सलीम नकवी के साथ स्कूल स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह चौहान ने किया एवं आभार नरेश मिश्रा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.