बालक और बालिकाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, कलेक्टर-एसपी ने दिखाई हरी झंडी

0

आलीराजपुर। पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश,भोपाल के निर्देशन अनुसार दिनांक 3/10/24 से 12/10/24 तक महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु “जिले में संचालित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम जिले में संचालित हो रहे है । इस अभियान के अंतर्गत दिनाँक 9/10/24 को प्रातः 7 बजे से खेल परिसर अलीराजपुर से बालक /बालिकाओं की मैराथन दौड़ को  डॉ अभय अरविंद बेड़ेकर कलेक्टर अलीराजपुर एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया गया। 

मैराथन दौड़ खेल परिसर से प्रारंभ होकर,कोर्ट तिराहा,बस स्टैंड ,एम.जी मार्ग,दाहोद नाका, बीजेपी कार्यालय के सामने से होते हुए ,फतेह क्लब पर समापन हुआ । मैराथन दौड़ में करीब 200 बालक ,बालिकाए उपस्थित रही ।

मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में जागर सिंह सोलंकी प्रथम स्थान ,विक्रम वास्कले द्वितीय दिलीप डावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में अंजु कनेश ने प्रथम ,बबीता चौहान ने द्वितीय स्थान,हेतल कोचरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी विजेताओं को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम नगद राशि से सम्मानित किया गया ।

मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर अलीराजपुर बेडेकर ने कहा कि लैंगिक भेदभाव एवम घरेलू हिंसा को कम करने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है ,जिससे कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे ।

मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान होना चाहिए,उन्हें अपने लक्ष्य को पाने के लिए सहयोग की भावना होना चाहिए एवम समाज मे महिलाओं को समान अधिकार मिलने चाहिए जिससे वह सबल एवम जागरूक हो सके ।मैराथन दौड़ के सुचारू संचालन में बी.एल.अटोदे उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा , उनकी टीम रामनारायण, वाजिद,एवम संतरा निनामा जिला खेल अधिकारी अलीराजपुर एवम उनकी टीम का सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.