बार-बार मौसम बदलने से बीमारियों ने पांव पसारे, मच्छरों की भरमार- नहीं छिड़की गई दवाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अभी वर्षा का मौसम पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है विगत दो-तीन दिनों से बारिश बन्द होने तथा तेज धूप ने मौसम बदल दिया मगर इसके बाद आज से पुनः बादल छाने तथा बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक घुल गई विगत दिनों से हो रहे मौसम परिवर्तन के कारण बीमारो की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है

इस वर्ष क्षेत्र में 1 दिन छोड़कर अभी तक तेज मूसलाधार वर्षा नहीं हुई आषाढ़ माह से आधे भादों मास बीत जाने के बावजूद बादल जमकर नहीं बरसे है 5-6 सितंबर को आसमान साफ होकर तेज धूप निकली लगा कि बारिश विदा हो रही है मगर आज 8 सितंबर को सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाल दिया था ठंडी हवा के साथ रिमझिम फुहारो ने वातावरण में ठंडक घोल दी इधर बदलते मौसम में बीमारियों की भरमार कर दी है सर्दी जुखाम के साथ बुखार के मरीजो की भीड़ सरकारी तथा निजी अस्पताल में बढ़ती देखी जा रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आम्बुआ में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं जिसका इलाज किया जा रहा है क्षेत्र में इस वर्ष मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों की भरमार है दिन हो या रात मच्छरों का आक्रमण जारी रह रहा है शायद यही कारण है कि बीमारों की संख्या बढ़ती बढ़ रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.