बाजार में अवैध रूप से बाइक में पेट्रोल भरने के दौरान लगी आग, मचा हडक़ंप

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
जिले में अवैध रूप से बेचा जा रहा पेट्रोल पर नहीं लगता नजर नहीं आ रहा है। हर गांव शहर में पेटोल व डीजल घर घर बेचा जाता रहा है। परन्तु प्रशासन की अनदेखी जारी है। चंद्रशेखर आजाद नगर के बरझर बीतों दिनों एसडीएम व तहसीलदार ने अचानक अवैध रूप से बेचे जा रहे डीजल-पेट्रोल को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की थी जिससे अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचने वालों में हडक़ंच मच गया। कुछ दिनो तक तो डीजल-पेट्रोल बाजार मे बिकना बंद हो गया था किन्तु धीरे-धीरे फिर से अवैध डीजल-पेट्रोल बेचना शुरू हो गया। जिससे एक बडा हादसा होते होते टल गया। बुधवार को बरझर का हाट बाजार होने बडी संख्या मं ग्रामीण जन हाट बाजार करने के लिए उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक किराना दुकान पर अवैध रूप से बेचे जा रहे पेट्रोल ने आग पकड ली। ईश्वर साहु की किराना दुकान पर एक बाइक सवार पेट्रोल भरवाने रुका दुकान दार ने जैसे ही पेट्रोल भरने लगा तभी बाईक सवार के हाथ में बीड़ी जली हुई थी। जिसे ही पेट्रोल माप मे भरने लगा ऐसे ही पेट्रोल ने आग पकड़ ली जिससे वह मौजूद लोगो में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा बरझर में घटित हो जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.