बहारपुरा युवा मंच ” वेलेंटाइन डे” पर घुम घुमकर ले रहा जायजा

0

अलीराजपुर Live डेस्क 

अलीराजपुर मे वेलेंटाइन डे पर आज पुलिस के साथ साथ ” बहारपुरा” युवा मंच भी खासा सक्रिय है । मंच ने संस्कृति बचाओ & सामाजिक सुरक्षा के लिए आव्हान किया था कि आपत्तिजनक पाये जाने पर प्रेमी युगल की शादी करवाने का इरादा जताया था । मंच के कृष्णकांत बेडियाँ ओर संरक्षक नगर पालिका अलीराजपुर विक्रम सेन घुम घुमकर शहर के सुरेन्द्र उद्यान ; ईडन गाड॔न , राक गाड॔न  ; पुराना राजमहल एंव सहयोग गाड॔न मे दिन भर से घुम घुमकर पेट्रोलिंग कर रहे है । अलीराजपुर लाइव को दोनों ने बताया बालिका किसी तरह का शोषण का शिकार ना बने इसलिए हम पहरेदारी मे जुटे है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.