ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल
अलीराजपुर कृषि उपज मंडी के सामने एक डम्पर क्र. MP 09 HH 0309 सामने से आ रही यात्री बस को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे डम्पर क्र. MP 09 HH 3206 से टकरा गया जिससे सामने का भाग पुरा छतिग्रस्त हो गया । टक्कर के बाद दोनो ही डम्पर के ड्राइवर फरार हो गये और पीछे से टकराने वाले डम्पर के क्लिनर का पेर बुरी तरह फंस गया, जिसे आसपास के लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। क्लिनर ने अपना नाम महेश बताया वह कुक्षी के पास का रहने वाला है और ये डम्पर कुक्षी का है। डम्पर मे आलीराजपुर के चांदपुर गांव के आगलगोटा खदान से रेंत भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मोकै पर पहुंच कर रेत की रायल्टी व इसके वैध होने की पुष्टि की। गौरतलब है कि कल क्षैत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने दिशा की बैठक में अवैध रेत उत्खनन के मामले को उठाया था और खनिज विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे।