बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु चिकित्सा अधिकारियों ने किया मुर्गियों का परीक्षण

0

अलीराजपुर लाइव के लिये अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशु संचालनालय भोपाल से मिले निर्देश के बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस वजह से शनिवार को पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर शेखर वर्मा के निर्देश पर नगर में मुर्गी बाजार ओर मुर्गी विक्रेताओं के यहां जा जाकर उनका परीक्षण किया और बाजार में उन्हेें बेचने से पहले पशु चिकित्सा विभाग से अनिवार्यत: उनका परीक्षण कराने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार जिले में पशु चिकित्सा विभाग के संचालक राजू रावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर बर्ड फ्लू की आशंका के चलते समस्त मुर्गियों की दुकान पर जाकर मुर्गियों का परीक्षण किया। इस संबंध में संचालक राजू रावत ने मुर्गियों की दुकान पर मुर्गियों का परीक्षण कर मुर्गी दुकान संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपनी अपनी मुर्गी की दुकान पर साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दे। साथ ही दुकान की सफाई भी प्रतिदिन करे पशु चिकित्सा संचालक रावत ने नगर के मकरानी कम्पाउंड में की मुर्गी दुकान पर पहुंंचकर पिंजरे में बेचने हेतु रखी मुर्गियों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए। रावत ने बताया कि समय समय पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा नगर की समस्त मुर्गियों की दुकान पर बर्ड फ्लू की आशंका के चलते मुर्गियों का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही इस परीक्षण के लिए एक दल का गठन किया जाएगा जो अलीराजपुर जिले में संचालित हो रहे मुर्गी व्यवसाय की दुकानों पर जाकर मुर्गियों का परीक्षण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.