इरशाद खान, बरझर
बरझर पंचायत के हरिजन बस्ती से लेकर पशु बाजार तक बनें आरसिसी रोड़ पर घुटने तक पानी का भराव हो गया। एमपीआरडीसी के द्वारा मालपुरा से बरझर सीमा तक आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया था निर्माण के दौरान कम्पनी के द्वारा हरिजन बस्ती से लेकर पशु मार्केट तक रोड पर मुरम का भराव कम भरने व पानी की निकासी नहीं होने के चलते रोड मेन रोड पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया। वहीं रोड पर पानी का भराव होने से आसपास के किसानों के खेतों में पानी का भराव हो गया, जिससे किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद होने का ख़तरा मंडरा रहा है।
