इरशाद खान, बरझर
बरझर निवासी जवान सिंह पिता छगन मावी (50) ने अपने भाई के घर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन के अनुसार जवान सिंह रविवार रात घाटी में अपने भाई के यहां शादी समारोह में परिवार के सहित गया था परिवार के लोग समारोह में थे तभी जवान सिंह ने अपने बड़े भाई के घर जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना करीब 7 बजे के आसपास की बताईं जा रही है। सूचना पर बरझर चौकी प्रभारी शिवातोमर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए बरझर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
