हमारे पूर्वज सो-डेढ़ सौ साल तक जीवित रहते थे उसकी मुख्य वजह आयुष पद्धति से इलाज करना है 

0

इरशाद खान, बरझर

बुधवार को ग्राम बरझर में ब्लॉक स्तर आयुष मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद नगर ब्लाक के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर द्वारा आयुष पद्धति से ग्रामीणों का उपचार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष वन विकास निगम एवं पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, अध्यक्षता चंद्रशेखर आजाद नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर विशेष अतिथि बरझर सरपंच हिम सिंह बारिया थे। मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सूर्य आसन के विभिन्न योग बताए गए साथ्ज्ञ ही आयुर्वेद की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के बारे में समझाया गया। 

मुख्य अतिथि माधोसिंह डावर ने कहा कि हमारे पूर्वज सो-डेढ़ सौ साल तक जीवित रहते थे उसकी मुख्य वजह आयुष पद्धति से इलाज करना है। आज मशीनरी युग में मेहनत के काम कम होने से और तुरंत आराम के लिए एलोपैथिक दवाओं का सेवन करने से एवरेज उम्र में कमी आई है। यदि हम नियमित योगा और आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें तो उत्तम स्वास्थ्य के साथ लंबी उम्र मिल सकती है। सरपंच हिम सिंह बारिया ने अपने उद्बोधन में योग क्रियाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। डॉक्टर कमलेश फगोरे ने शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आयुष पद्धति द्वारा इलाज करने पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को आयुष रक्षक कीट व नीम के पौधे वितरित किए गए। स्वागत उद्बोधन डॉक्टर नरेंद्र चौहान वह आभार प्रदर्शन जिला आयुष अधिकारी नयनसिंह वास्कले द्वारा किया गया। इस अवसर पर जामली सरपंच रिंगोल के सरपंच महेश भूरिया डाया लाल पंचाल शंकरलाल राठौड़ डॉ प्रताप बघेल डॉ सपना राठी डॉ सोनाली मुवेल  राम सिंह बामणिया  मंगल सिंह डामोर वेस्ता सिसोदिया उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.