रात्रि गश्त में नजर आए बदमाश लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले

0

बरझर से इरशाद  खान की रिपोर्ट

‌बरझर कस्बा गुजरात राज्य से सटा होने के चलते आये दिन लूट चौरी की वारदाते होना कस्बे मे आम बात है । ऐसे में पुलिस रात्री गश्त में वाहन चैकिंग के साथ पुलिस सजग हो तो बदमाशों को वारदात करने का मौका नहीं मिलता।

ऐसा ही कुछ हुआ 16 फरवरी की रात्रि में करीब 1:30 से 2:00 के बीच कस्बा बाजार में 04 से 05 संदिग्ध चोर दिखे, जिसे चौकी प्रभारी हरिशंकर पांटेल एवं चौकी स्टाफ के द्वारा रात्रि गश्त में सतर्कता एवं सजगता के कारण कल कस्बा चोरी में होने पर अंकुश लगाया। साथ ही कस्बे में रात्रि में कस्बे के समस्त ग्राम वासियों को चोरों के आने की सूचना देकर सतर्क रहने के लिए रात्रि में समझाइश भी दी गई। चौकी प्रभारी एवं स्टाफ ने चोरों को पकड़ने के लिए रात्रि में बहुत प्रयास किए किंतु रात्रि का समय व समिप नदी नाला एवं कस्बा बरझर के आसपास पीछे खुला स्थान एवं अंधेरा होने से चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए । इधर थाना प्रभारी शिवराम जमरा भी अचानक बरझर‌ कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान पहुंचकर लगे पाईट देख रहे हैं । बरझर हमेशा चौरी की वारदातो मे प्रख्यात कस्बा बरझर  पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग जनता उठाती आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.