इरशाद खान, बरझर
गत 26 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जोबट विधानसभा के भाभरा ब्लॉक स्थित बरझर के तंबोली फलिये में महेश पटेल एक सभा में पहुंचे थे। यहां क्षेत्र की मंदिर समिति द्वारा महेश पटेल को अवगत करवाया कि लगभग 15 से 20 वर्ष पहले शिवगंगा द्वारा शिवलिंग प्रदान किया था जो तब से लेकर आज तक खुली अवस्था में रोड के समीप स्थापित है।
