इरशाद खान, बरझर
बरझर 78 वा स्वतन्त्रता दिवस पर ग्राम बरझर में विशाल प्रभातफेरी निकाली गई स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया गुरुवार को बरझर में 78 वा सवतंत्रता दिवस मनाने के लिए सुभा से स्कूल के न्नहे बच्चे व छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी में सामिल हुए गांव के गणमान्य नागरिक भी प्रभात फेरी में सामिल हुए गांव के मुख्य मार्गों से निकलीं प्रभात फेरी के आगे डीजे पर बज रहे राष्ट्रीय गित की फजते हुए चल रहा था।
प्रभात फेरी में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिक भी भारत माता की जय घोष के नारे लगाते चल रहे थे गांव भ्रमण कर प्रभात तेरी पंचायत प्रांगण में पहुंचीं जहां पर सरपंच हिमसिह बारिया ने पंच गण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया वह राष्ट्रगान गाकर सलामी दी गई वहीं पंचायत द्वारा गणमान्य नागरिक व स्कूली छात्रों को मिठाई वितरित की गई वहीं कन्या स्कुल बालक छात्रावास कन्या छात्रावास प्रज्ञा प्ले स्कूल न्यू आदर्श विद्या मंदिर आदिम जाति संस्था शासकीय दवाखाना और निजी स्कूलों पर भी ध्वजा रोपण किया गया 78 वा सवतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बरझर हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में रखा गया जहां पर प्रभारी प्राचार्य केशव सिंह सोलंकी ने झंडा फहराया कार्यक्रम में स्कुली छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत व भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर वाहवाही लुटी वहीं बरझर चोकी प्रभारी एम एस हाडा ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर झंडा फहराया।

