इरशाद खान, बरझर
मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान माह शुरू हो गया है। रविवार को रमजान का पहला रोजा रखा गया। बड़ों के साथ छोटे बच्चे भी रोजा रखने में पीछे नहीं रहे। बरझर निवासी 7 वर्ष के अली अकदस पिता आरिफ खान व मिसबाह पिता एजाज खान ने अपना पहला रोजा रखा। सुबह तय समय पर उन्होंने सेहरी की व पांच वक्त की नमाज भी अदा की। पहला रोजा रखने पर अली अकदस व मिसबाह का हार पहनाकर इस्तकबाल किया गया और दुआओ से नवाजा गया।